डिंडौरी में प्रशिक्षु IAS अधिकारियों का अध्ययन दौरा — प्रशासनिक कार्यप्रणाली की ली जानकारी

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

 

 

 

जनपथ टुडे डिंडौरी 12 नवंबर— शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संचार वित्त संस्थान (NCA) गुड़गांव से आए प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों ने जिले के विभिन्न विकासखंडों — बजाग, करंजिया और मेंहदवानी — में शासकीय योजनाओं की मैदानी समीक्षा की।

मेंहदवानी विकासखंड में पाँच प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम ने ग्राम पंचायत बुलदा का भ्रमण किया। अधिकारियों ने प्राथमिक शाला बुलदा में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया, विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा शिक्षा व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

अगले दिन प्रशिक्षु अधिकारियों ने तहसील कार्यालय शहपुरा में एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व कार्य और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने जनपद पंचायत और नगर परिषद का भी भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन किया। अंत में प्रशिक्षु अधिकारियों ने बिलगड़ा डेम और वाटर फिल्टरेशन प्लांट का निरीक्षण करते हुए डिंडौरी की प्राकृतिक सुंदरता और प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा की।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000