
अतिथि शिक्षक संघ द्वारा डिंडोरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत
जनपथ टुडे डिंडोरी 14 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को जिला अध्यक्ष इमरान मलिक के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी के साथ नव नियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार धुर्वे प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडोरी का अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर औपचारिक बैठकर बधाई दी जिसमें विकासखंड डिंडोरी से आए अतिथि शिक्षकों के साथ मिलकर शिक्षा अधिकारी महोदय का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला पहनाकर बधाई देते हुए संघ को हमेशा उचित मार्गदर्शन के साथ देने का वादा किया
धुर्वेजी ने कहा की प्रत्येक माह की पहले सप्ताह के अंदर ही वेतनका भुगतान करने का प्राथमिकता के आधार पर करूंगा एवं विकासखंड में कई स्कूलों में नियम विरुद्ध भरती की गई है उसकी भी स्पष्टसे जांच करने का आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि मेरे कार्यकाल में किसी भी अतिथि शिक्षक के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा पुरी नियम एवं पारदर्शिता से भरती पर जोर दिया जाएगा जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने कहा की संघ आपके साथ साथ रहेगा जहां अन्याय हुआ है वहां इसकी पहल स्वयं संघ के द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष जग मोहन तिवारी जिला सचिव हरीश खान जिला मीडिया प्रभारी आनंद कटारिया वीरेंद्र गर्ग दिनेश दिगंबर लवली महेंद्री परस्ते दुर्गा मनोज राम ललित ठाकुर और सैकड़ो शिक्षकों के साथ प्राचीन डिंडोरी के स्टाफ से रामकुमार बनबाल और गिरीश मोरी अवधेश चपरासी जीवन जीवन आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785


