
डिंडोरी में पुलिस ने फालतू घूमने वालों पर की सख्ती
लोगो के वाहन किए जायेगे जप्त
भारत माता चौक पर भी बिना बजह घूमने वालों का अभिनंदन समारोह प्रारंभ हुआ
जनपथ टुडे, 25 मार्च 2020, शहर की सड़कों पर प्रशासन की अपील और सरकार के आदेशों के बाद, स्थानीय पुलिस की तमाम समझाइश के बाद भी ऐसे तत्वों पर रोक न लगने के बाद आज से सड़कों पर बिना आवश्यक कार्य के घूमने वालो के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अबंती बाई चौक पर पुलिस ने ऐसे लोगो को पकड़ा जो सरकार के आदेशो और पुलिस के समझाने के बाद भी बिना कारण घूम रहे थे। बताया जाता है कि ऐसे लोगो के लगभग दस वाहन डिंडोरी कोतवाली में जप्त किए गए है।
वहीं भारत माता चौक पर ऐसे तत्वों के खिलाफ भी पुलिस ने उन्हें तख्ती टांग कर उनकी हरकतों पर शर्मिंदा करने की पहल की है ताकि इस तरह की गड़बड़ी करने वालो पर रोक लगे।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमला दिन रात मुस्तैद है समाज और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए, कठिन कार्य इस बड़े संकट के समय अपने परिवार और घर को छोड़कर सड़कों पर तैनात इन सभी लोगो का आमजन को सम्मान करना चाहिए इनकी समझाइश मानना चाहिए, पर शहर में गिनती के लोग व्यवस्थाओं को बिगाड़ रहे है इन पर कठोर कार्यवाही आवश्यक है।