बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Listen to this article

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडोरी 14 नवम्बर 2025- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को भारी बंपर सीटों से विजय हासिल हुई है। इसी तारतम्य में भाजपा जिला कार्यालय डिंडोरी में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के नेतृत्व में जिला कार्यालय में आतिशबाजी कर नारे लगाकर जश्न मनाया गया एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने बताया कि यह जीत बीजेपी के असंख्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं संघर्षों का नतीजा है कि एक बार पुनः एनडीए सरकार बिहार में बनने जा रही है।
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उनके नेतृत्व में एक बार फिर से सुशासन की सरकार बिहार में बनने जा रही है।
इस जश्न के दौरान वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र राजपूत, जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर, सुधीरदत्त तिवारी, जिला उपाध्यक्ष महेश धूमकेती जिला मंत्री सपना जैन, नरवदिया मरकाम, मंडल अध्यक्ष आशीष वैश्य, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेश पाराशर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद तिवारी अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष परशराम नागेश चंद्रशेखर नायक मोहन नरवरिया, नंदकिशोर उचेहरा, इंद्र कुमार पाठक, प्रवीण बर्मन दीपिका भारद्वाज तरेंद्र ठाकुर नीलू जैन, रजनी श्रीवास सरजू प्रसाद ठाकुर, नरेश चंदेल शैलेंद्र ठाकुर, कुंजन नंदेहा, राजेंद्र पाल कुशराम कान्हा शर्मा, नीरज नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000