
डिंडौरी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी की कार्यवाही लगातार जारी – चार आरोपियों से कुल 61 पाव मदिरा जब्त

आबकारी की कार्यवाही लगातार जारी

संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिंडौरी 14 नवंबर, 2025- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा आज महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। आबकारी उपनिरीक्षक एवं उनकी टीम ने वृत्त डिंडौरी के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तलाशी की कार्यवाही की, जिसमें चार व्यक्तियों से अवैध मदिरा बरामद की गई।
कार्यवाही के दौरान कुल 61 पाव विदेशी एवं देशी मदिरा जब्त की गई, जिसमें लक्ष्मण पिता गोविंद बर्मन, निवासी वार्ड नं. 9 डिंडौरी, जबलपुर बस स्टैंड क्षेत्र से 5 पाव विदेशी जीनियस रम, 6 पाव गोवा रम, 7 पाव देशी मदिरा (प्लेन), रामानुज पिता मोहनदास बर्मन, निवासी वार्ड नं. 4 डिंडौरी, जबलपुर बस स्टैंड क्षेत्र से, 6 पाव जीनियस रम, 3 पाव जीनियस व्हिस्की, 3 पाव देशी मदिरा (प्लेन), गोलू बर्मन पिता रामप्रसाद, निवासी वार्ड नं. 4 डिंडौरी, जबलपुर बस स्टैंड क्षेत्र से, 2 पाव जीनियस व्हिस्की, 8 पाव देशी मदिरा (प्लेन), गया राम पिता लच्छु सिंह परस्ते, निवासी रमपुरी शहपुरा से 21 पाव गोवा रम (विदेशी मदिरा) जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवही की जा रही है।
कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सम्हर सिंह धुर्वे, प्रहलाद सिंह चौहान, तथा आबकारी आरक्षक छिद्दी लाल झारिया, रामभरोस ठाकुर, गेंदलाल बरकड़े, श्रीमती करिश्मा सलामे, मनीष उईके सहित पूरी टीम उपस्थित रही।

