मंडला में मध्यप्रदेश का 25वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू अब जिले में ही पूरी होंगी पासपोर्ट से जुड़ी सभी प्रक्रियाएँ

Listen to this article

उपसंपादक मोहम्मद साहिब

 

 

जनपथ टुडे डिंडोरी 15 नवंबर—विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश का 25वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शनिवार को मंडला शहर में विधिवत रूप से शुरू हुआ। कैबिनेट मंत्री (पीएचई) संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पासपोर्ट वाटिका का उद्घाटन भी किया गया, जो प्रदेश में अपनी तरह की एक अनूठी पहल है।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, विधायक चैनसिंह वरकड़े, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, विदेश मंत्रालय नई दिल्ली के निदेशक (पीएसपी) एस. कोवेंथन, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल शितान्शु चौरसिया एवं पोस्टमास्टर जनरल जबलपुर परिक्षेत्र ब्रजेश कुमार मंचासीन रहे।

“अब पासपोर्ट के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा”—कैबिनेट मंत्री उइके

कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हर क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर बढ़ रहे हैं। पासपोर्ट सेवा केंद्र का मंडला में शुरू होना उसी विकास यात्रा की महत्वपूर्ण कड़ी है।
उन्होंने कहा कि—
“मंडला जिले के लोगों को अब पासपोर्ट प्रक्रियाओं के लिए जबलपुर या भोपाल जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे नागरिकों का समय और धन दोनों की बचत होगी। यह केंद्र मंडला को देश-दुनिया से और मजबूती से जोड़ने का कार्य करेगा।”

मंत्री उइके ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा के व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना भी की, जिन्होंने इस केंद्र की स्थापना में विशेष रुचि लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जनप्रतिनिधियों ने बताया—जिले के लिए बड़ी सौगात

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि अब मंडला मुख्यालय में ही दस्तावेज़ों की जांच, फोटो और बायोमेट्रिक जैसी प्रक्रियाएँ सरलता से पूरी होंगी। इससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। विधायक चैनसिंह वरकड़े ने कहा कि मंडला और डिंडोरी के हजारों नागरिकों की पासपोर्ट संबंधी आवश्यकताएँ अब इसी कार्यालय से पूरी होंगी। नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने भी इस पहल को शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

“प्रदेश में अनोखी पासपोर्ट वाटिका”—विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के निदेशक (पीएसपी) एस. कोवेंथन ने कहा कि मंडला में तैयार की गई पासपोर्ट वाटिका अपनी तरह की अनूठी व्यवस्था है, जो राज्य के अन्य जिलों में उपलब्ध नहीं है। यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और नागरिकों को सुगम व पारदर्शी सेवाएँ प्रदान करेगा।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शितान्शु चौरसिया ने स्वागत भाषण में सेवा केंद्र की प्रक्रिया, सुविधाएँ और आगे मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000