
एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा ने किया मेहदवानी के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण- समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिण्डौरी शहपुरा 16 नवंबर 2025-
जिले भर में( sir ) मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है मतदाता सत्यापन कार्य समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिए गए हैं। इसी क्रम में एस डी एम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा ने मेहदवानी के मतदान केंद्र पिंडरई रैयत ,पायली , कुकर्रा, राई का किया गया औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार SIR कार्य में प्रत्येक मतदाता के सत्यापन कार्य में संलग्न बी एल ओ, पटवारी ,ग्राम सचिव से गणना पत्रक की प्रगति की जानकारी ली । एस डी एम ने मतदाता की आवश्यक जानकारी के साथ गणना पत्रक भरने के संबंध में, संबंधित बी एल ओ को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार मेहदवानी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।


