
धान की गहाई के दौरान ट्रैक्टर–थ्रेसर में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक – ग्राम कारोपानी की घटना
धान की गहाई के दौरान ट्रैक्टर–थ्रेसर में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक – ग्राम कारोपानी की घटना

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडोरी 16 नवंबर 2025- 15 नवम्बर शनिवार शाम लगभग चार बजे खेत में धान की गहाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मामला ग्राम कारोपानी का बताया जाता है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम कारोपानी चल रही गहाई के समय ट्रैक्टर और उससे जुड़ा थ्रेसर अचानक आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि पास में रखी धान की खरही, ट्रैक्टर और थ्रेसर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसी भी तरह उसे काबू नहीं किया जा सका।
आग लगने का कारण अज्ञात
धान गहाई में आग लगने का सटीक कारण साफ नहीं हो पाया है। लेकिन अनुमान है कि मशीन के गर्म हिस्से या घर्षण से निकली चिंगारी ने सूखी फसल को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में किसान को भारी नुकसान हुआ है और पूरा परिवार सदमे में है।
गाड़ासरई थाना में हादसे की दर्ज हुई शकायत
घटना की जानकारी पीड़ित परिवार ने नजदीकी थाना गाड़ा सरई में दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल घटना की जांच करने में जुटी है।

