
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने की नगर के व्यापारियों के साथ बैठक- विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

समस्याओं के स्थाई समाधान हेतु कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शनिवार 22 नवम्बर को होगी आगामी बैठक

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 17 नवम्बर 2025- डिंडोरी नगर सहित पूरे जिले भर में व्यापारी भाइयों को होने वाली समस्याओं, नगर के विकास ,व्यापार में आने वाली कठिनाइयां सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए व्यापारी संघ ने डिंडोरी विश्रामगृह में जरूरी बैठक का आयोजन किया। सोमवार 17 नवंबर को आयोजित बैठक में जिले के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान शहपुरा के विधायक ओम प्रकाश धुर्वे मौजूद रहे। जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में नगर में विभिन्न व्यापारों से जुड़े प्रतिनिधियों ने नगर की समस्याओं को विधायक ओम प्रकाश धुर्वे के समक्ष रखा। बैठक में सब्जी मंडी की व्यवस्था ,नगर में बाहर से आने वाले मेला व्यवसाय, नगर के मध्य में पार्किंग की व्यवस्था, चौपाटी की व्यवस्था, नर्मदा जी में मिल रहे गंदे नालों के निस्तारण की व्यवस्था, ऑटो स्टैंड सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि डिंडोरी नगर और यहां के सभी व्यापारी बंधु हमारे अपने लोग हैं आप लोगों की समस्याएं हमसे अलग नहीं है । आप सभी लोग एकजुट होकर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के सामने रख सकते हैं ।जो समस्याएं आपके द्वारा रखी गई है उनका समाधान किया जाना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान में जिला प्रशासन के अधिकारी और कुछ विभागों का सहयोग आवश्यक होगा । विस्तार से चर्चा करने के लिए उन्होंने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आगामी शनिवार 22 नवंबर को एक जरूरी बैठक का आयोजन करने का सुझाव दिया। व्यापारियों की मंशा के अनुरूप उन्होंने जिला कलेक्टर से तत्काल ही चर्चा कर व्यापारियों का पक्ष रखा और बैठक के लिए समय का निर्धारण भी किया।
यह रहे मौजूद
विश्रामगृह में आयोजित बैठक में जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय जैन, मुकेश तिवारी, धर्मेंद्र दीक्षित , दुष्यन्त पाठक ,रत्नेश बिलैया ,राम प्रकाश मिश्रा, चंद्रशेखर नायक, संदीप तिवारी, अनिल अवधिया, बल्ली जैन (अहिंसा) लकी रेवानी , प्रदीप जैन सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इनका कहना है –
सभी व्यापारी बंधुओ को इस समाचार के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आगामी 22 नवंबर दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर ,नगर परिषद, यातायात विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होगी। इस बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनका स्थाई समाधान खोजा जाएगा जिसमें आपकी उपस्थिति अनिवार्य होगी।
संजय जैन
अध्यक्ष
जिला व्यापारी संघ डिंडोरी


