
हरफनमौला पत्रकार , बसपा अध्यक्ष,असगर सिद्दीकी का निधन , भावपूर्ण श्रद्धांजलि

हरफनमौला पत्रकार , बसपा अध्यक्ष,असगर सिद्दीकी का निधन , भावपूर्ण श्रद्धांजलि
(एडिटर प्रकाश मिश्रा)
जनपथ टुडे डिण्डौरी 18 नवंबर 2025 –जिले के हरफन मौला पत्रकार,बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हर दिळ अजीज हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी असगर सिद्दीकी का निधन उनके चाहने वालों को स्तब्ध कर गया। कल तक जिनके साथ बैठकर हंसी ठिठोली करते रहे आज अचानक से उनके इंतकाल का समाचार मन को दुखी कर गया।
असगर सिद्दीकी जिले में एक जाना माना नाम था जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद, आम जनता की समस्याओं के निराकरण का प्रयास और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए जाने जाता था।17 नवंबर को अचानक हुए हृदयाघात के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी असगर सिद्दीकी का जीवन नहीं बचाया जा सका और एक हंसता खेलता मुस्कुराता चेहरा हम सबसे विदा ले गया। साथी पत्रकार होने के नाते उनके निधन की खबर सुनकर में निशब्द हो गया, क्या कहूं, क्या अच्छाई क्या बुराई कुछ कहने लायक शब्द ही नहीं बचे । जज्बातों का भंवर इतना तेज रहा कि पूरा दिन केवल उनकी स्मृतियों को याद करते उनके साथ बीते अच्छे बुरे पलों को स्मरण करने में ही बीत गया ।
जनपद टुडे परिवार अपने पत्रकार साथी के निधन पर शोक व्यक्त करता है और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार जनों को दुख सहन करने का साहस प्रदान करें पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।



