
गुजराती धर्मशाला में आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र शिविर ,270 नेत्र रोगियों का परीक्षण

सेवा संकल्प डॉक्टर पवन स्थापक के नेतृत्व में हुआ नेत्र रोगियों का परीक्षण और उपचार
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपद टुडे डिंडोरी 20 नवंबर 2025- दादा वीरेंद्र पुरी नेत्र संस्थान (देव जी नेत्रालय) जोतपुर तिलवारा पुल के डॉक्टर पवन स्थापक के सौजन्य से विशाल नेत्र शिविर का आयोजन स्थानीय मां नर्मदा के पावन पवित्र तट पर स्थित गुजराती धर्मशाला में आयोजित हुआ। निशुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन, नेत्र रोगों से संबंधित सभी प्रकार की जांच जबलपुर से आए नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि दादा वीरेंद्र पुरी जी नेत्र संस्थान जो देव जी नेत्रालय के नाम से प्रसिद्ध है के सेवा संकल्प के माध्यम से सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर पवन स्थापक के नेतृत्व में प्रदेश भर में समय-समय पर निःशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन किया जाता है। जहां नेत्र शिविर में आए हुए नेत्र रोगियो का निशुल्क परीक्षण करते हुए उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया जाता है साथ ही जिन नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता होती है संस्थान के द्वारा उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के आवाहन पर डिंडोरी गुजराती धर्मशाला में भी निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों का परीक्षण और उपचार प्रदान किया गया साथ ही ऐसे नेत्र रोगी जिनको मोतियाबिंद की शिकायत है उन्हें ऑपरेशन के लिए जबलपुर पहुंचाया गया । नेत्र रोगियों को जबलपुर तक लाने और ले जाने की व्यवस्था भी देवजी नेत्रालय के द्वारा कराई गई है। नेत्र शिविर में 270 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें 38 मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए जिनमें से 24 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए जबलपुर पहुंचाया गया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
श्रमजीवी राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेई,समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शिवकुमार तिवारी, राष्ट्रीय सचिव देव शंकर अवस्थी, संभागीय महासचिव रवींद्र शर्मा, इंजीनियर तरुण कुमार सोनोने , प्रदेश महासचिव संदीप मिश्रा, चिकित्सकीय टीम में डाक्टर प्रांजल जैन, नरेंद्र मालवीय, विनोद विश्वकर्मा , नीलेश साहू, जिला अध्यक्ष अनिल पटेल, जिला महासचिव प्रकाश मिश्रा , नगर के प्रमुख व्यवसाई बलवीर खनूजा, किशोर भाई प्रश्नानी मौजूद रहे।
