
टेक्सी वाहन तूफान अनियंत्रित होकर टीले से टकराया कई घायल- जांच में जुटी पुलिस

विक्रमपुर और शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र मे घायलों उपचार जारी

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 21 नवम्बर 2025-डिंडोरी जिले के विक्रमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम आनखेड़ा टिकरिया में टैक्सी तूफान वाहन अनियंत्रित होकर टीले से टकरा गया। वाहन में बैठे कई यात्रियों को चोट आई है।
विक्रमपुर पुलिस चौकी प्रभारी संतोष यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण ग्राम पलकी से शहपुरा बाजार करने तूफान वाहन पीजी 04 – 1127 में बैठकर जा रहे थे। ग्राम टिकरिया आनाखेड़ा में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे टीले से टकरा गया। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे होना बताया जा रहा है। दुर्घटना में घायलों के नाम संतोषी बाई, ओम बाई, जानकी बाई, मीरा बाई, शिव प्रसाद, भोला पंद्रम, कमलेश्वरी परस्ते उमर सिंह बताए जाते हैं। घायलों को उपचार के लिए विक्रमपुर और शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। टैक्सी चालक मौके से फरार हो गया है।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद विक्रमपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।


