
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम को पितृ शोक

संपादक प्रकाश मिश्रा
जनपथ टुडे डिण्डौरी 23 नवम्बर 2025 – बड़े ही दुख और संवेदना के साथ यह सूचित किया जाता है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम के पूजनीय पिता श्री का 79 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है। स्वर्गीय श्री तेकाम शिक्षा विभाग में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे उनके बाद दो पुत्रियों और दो सुपुत्रों का सुशिक्षित परिवार है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनकी अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम बम्हनी बरबसपुर में किया जाएगा। हम दुखी परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं।


