
जनप्रतिनिधियों ने रखा नगर विकास का खाका, कलेक्टर ने दी कार्यवाही की सहमति
बस स्टैंड में पुलिस चौकी, बाजार में पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन पर बने प्रस्ताव
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे डिंडोरी 23 नवंबर— कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में नगर विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह सहित जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान नर्मदा नदी में वाटर स्पोर्ट्स विकसित करने, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने, बस स्टैंड में पुलिस चौकी स्थापित करने, बाजारों में अव्यवस्थित पार्किंग सुधारने और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने जैसे प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे। वहीं, ट्रैफिक सिग्नल और पार्किंग सुधार से शहर में यातायात सुगम होगा तथा भीड़-भाड़ पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर विकास से जुड़े प्रस्तावों पर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि नागरिकों को बेहतर और सुव्यवस्थित सुविधाएँ मिल सकें।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785



