
जन प्रतिनिधियों की शिकायत और निरीक्षण के बाद भी नहीं सुधर रही हॉस्टल की व्यवस्थाएं

शहपुरा विधायक ने क्रीड़ा परिसर में पाई भारी अव्यवस्था, बालिकाओं को वितरित की गई 100 जोड़ी चप्पलें
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 24 नवम्बर 2025- जिले के छात्रावासों में व्यवस्थाएं सुधरने की बजाय और बदहाल होती दिखाई दे रही हैं जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य की लगातार शिकायतों के बाद भी विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं आदिवासी छात्र छात्राओं के नाम पर मनमानी लगातार जारी। बहरहाल एक बार फिर विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने बुधवार को 100 सीटर क्रीड़ा परिसर आश्रम शहपुरा का निरीक्षण किया, जहां गंभीर अव्यवस्थाएं पाई गईं हैं। उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था, लेकिन उस दौरान केवल खानापूर्ति कर रिपोर्ट भेज दी गई थी। विधायक ने बताया कि संस्थान में आज भी कोई सुधार नहीं हुआ है, जिसके चलते निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही अपेक्षित है।
निरीक्षण के दौरान ठंड के मौसम में बालिकाओं के पास चप्पल तक न होने की स्थिति सामने आई। इस पर मंडल अध्यक्ष शहपुरा भजन चक्रवर्ती, वरिष्ठ नेता बाबा ठाकुर, महामंत्री राजेंद्र तिवारी और मंडल मंत्री किशन झारिया के सहयोग से क्रीड़ा परिसर आश्रम की बालिकाओं को 100 जोड़ी चप्पलें वितरित की गईं। चप्पलें मिलते ही बालिकाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
बड़ा सवाल यह है कि यदि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर भी यदि व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है तो जिले के आला अधिकारी किसके इशारों पर कार्य कर रहे हैं। अभी विगत दिनों मीडिया ने बिना टेंडर मनमाने तरीके से हॉस्टलों में गुणवत्ता हीन सामग्रियों के सप्लाई का सामने लाया था जो प्रशासनिक अधिकारियों की स्वेच्छाचारिता पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है।




