मेहंदवानी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा – चार आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 26 नवम्बर 2025- थाना मेहंदवानी क्षेत्र में 19 नवंबर 2025 की रात्रि अंधे कत्ल की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले में पीड़िता रिया धुर्वे निवासी ग्राम कोड़ाझिर ने थाना पुलिस को सूचना दी थी कि रात लगभग 11.30 बजे उसके ससुर सुबल साह धुर्वे पर घर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी।

ये था पूरा मामला 

19 नवंबर की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गए थे। आवेदिका अपने बच्चों के साथ अंदर वाले कमरे में सो रही थी। उसके ससुर सुबल साह सामने वाले कमरे की परछी में सोए हुए थे। रात में उनके चिल्लाने की आवाज आने पर परिजनों ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति परछी से बाहर भाग रहा है। मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में देखा तो सुबल साह के सिर के बाएं कनपटी के नीचे गंभीर घाव था, जिससे उनका निधन हो गया। उक्त मामले में थाना मेहंदवानी में अपराध क्रमांक 229/25, धारा 331(8), 103(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

जांच में हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक डिंडौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP शहपुरा के निर्देशन में थाना प्रभारी मेहंदवानी श्याम सुंदर उसराठे द्वारा टीम गठित की गई। जांच के दौरान संदेही अनूप सिंह मरकाम (निवासी भोडासाज) को तलब कर मृतक की पत्नी व बहू से पहचान कराई गई, जिन्होंने पुष्टि की कि घटना से पूर्व वही मृतक को झाड़फूंक के बहाने घर से ले गया था।

पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में सामने आया मामला 

आरोपी प्रेमसिंह मरावी का प्रेम संबंध मृतक के भाई की लड़की सुखवती धुर्वे से था।सुखवती ने अपनी बीमारी का कारण प्रेमसिंह को बताया था और मृतक सुबल साह से झाड़फूंक करवा रही थी।प्रेमसिंह को शक था कि मृतक जादूटोना कर रहा है, इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। प्रेमसिंह, प्रदीप मरावी और अनूप सिंह ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र बनाया। घटना से पहले सुबल साह को जंगल ले जाकर मारपीट की गई, जहां से वह किसी तरह बचकर निकला । 19/11/25 की रात प्रेमसिंह ने टॉर्च और तबली (टंगिया) लेकर घर में घुसकर सो रहे सुबल साह की हत्या कर दी।अनूप सिंह घर के बाहर महुआ के पेड़ के पास निगरानी में खड़ा था।

न्यायालय से रिमांड पर गिरफ्तार किए गए आरोपी

अनूप सिंह मरकाम, निवासी भोडासाज
प्रेमसिंह मरावी, निवासी भोडासाज
सुखवती बाई धुर्वे, निवासी कोड़ाझिर
प्रदीप मरावी, निवासी ग्राम ताला ,सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।

अंधे हत्या कांड का खुलासा करने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

निरीक्षक एस.एस. उसराठे,सउनि मंगलप्रसाद मानेश्वर,प्रआर 383 कमलेश भवेदी,प्रआर 200 नरेन्द्र मार्को,प्रआर 172 नारायण सिंह,आर 406 रविन्द्र कुम्हरे,आर 154 दिनेश लोधी,आर 102 ओमकार,म0आर 407 नमिता भगत,सायबर सेल: प्रआर 202 मुकेश प्रधान, आर 20 जगदीश मरावी इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000