अल्प प्रवास पर डिंडोरी पहुंचे सीनियर अधिवक्ता अहादुल्ला उसमानी, जनपथ टुडे कार्यालय में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर की चर्चा 

Listen to this article

जनपथ टुडे कार्यालय में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर की चर्चा

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 29 नवम्बर 2025 – सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, हाई कोर्ट ऑफ़ मध्य प्रदेश जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता वर्तमान मे co.chairman,staet Bar council of m.p.membar, Madhya pradesh waqf board अहादुल्ला उसमानी का 29 नवम्बर को डिंडोरी अल्प प्रवास हुआ। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिवक्ताओं से मुलाकात की वही कुछ समय के लिए हमारे जनपथ टुडे कार्यालय में भी उनका आगमन हुआ । इस दौरान जनपथ टुडे के निदेशक एवं अधिवक्ता इरफान मलिक एवं अधिवक्ता गिरीश राव ने स्वागत किया।

सौजन्य भेंट के दौरान चर्चा करते हुए आगामी समय में होने वाले स्टेट बार कौंसिलऑफ मध्यप्रदेश के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव में उन्होंने भी सदस्य पद के लिए उम्मीदवारी जताई है उन्होंने जिले के सभी सीनियर एवं जूनियर्स अधिवक्ताओं से स्टेट बार कौंसिल आफ मध्य प्रदेश के चुनाव में प्रथम वरीयता मत देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सहयोग के लिए सभी सहयोगी अधिवक्ताओं के आभारी रहेंगे।

जनपद टुडे डिण्डौरी परिवार अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000