
रोरा नदी में अनियंत्रित होकर गिरा तूफान वाहन, बाल-बाल बचा चालक

रोरा नदी में अनियंत्रित होकर गिरा तूफान वाहन
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 30 नवम्बर 2025- डिंडौरी जिले के मिंगड़ी देवरी के रोरा नदी में अचानक अनियंत्रित होकर तूफान वाहन गिर गया हादसे में तूफान वाहन का चालक बाल बाल बचा । हादसे का एक वीडियो आज सुबह 8:30 बजे से सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है । बताया जाता है कि तूफान वाहन डिंडोरी से नेवसा सवारी लेने जा रहा था उसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जाकर गिर गया । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तूफान वाहन का चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। फिलहाल वाहन चालक सुरक्षित बताया जा रहा है ।


