
भैंसों की आपस मे हुई लड़ाई ,थाने तक पहुंचा मामला

भैंसों की आपस मे हुई लड़ाई ,थाने तक पहुंचा मामला
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 30 नवम्बर 2025 – ग्रामीण इलाकों में जानवरों का आपस में भिड़ना तो आम बात है… लेकिन दो भैंसों की आपस मे हुई लड़ाई का मामला थाना पुलिस और गांव वालों के लिए हैरानी का कारण बना हुआ है। दरअसल मामला शहपुरा थाना क्षेत्र के मरवारी गांव का है जहाँ दो भैंसों की लड़ाई होने के बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया। भैंसों की लड़ाई इतनी तेज़ थी कि एक भैंस बुरी तरह घायल हो गई । घायल भैंस को देखकर उसका मालिक घबरा गया। भैंस मालिक ने बताया कि वह दूसरी भैंस के मालिक के पास गया था और इलाज करने के लिए बोला लेकिन उसने उसकी बात नहीं सुनी इस कारण वह घायल भैंस को लेकर पुलिस थाने आ गया। थाना परिसर में जब पुलिस ने घायल भैंस को देखा तो तुरंत उसे एमएलसी के लिए भेजा गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। पशु चिकित्सक के मुताबिक भैंस को चोट तो लगी है फिलहाल एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।



