देवरा पंचायत में निर्माणाधीन सी सी रोड में ठेकेदार कर रहा मनमानी – वार्ड मेंबर सहित ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ता हीन कार्य करने का आरोप

Listen to this article

 

वार्ड मेंबर सहित ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ता हीन कार्य करने का आरोप

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 03 दिसंबर 2025- जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत देवरा में आम जनता की सुविधा के लिए तैयार की जा रही सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ग्रामीणों के विरोध के बाद भी ठेकेदार मनमाने तरीके से सीसी रोड का निर्माण कर रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर तीन और चार में लगभग 4:50 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। सीसी रोड के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा नियमों के विपरीत कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के पूर्व स्थल का समतली करण नहीं किया गया और ना ही सड़क निर्माण में मानक स्तर की गिट्टी का उपयोग हो रहा है। निर्माण स्थल पर वाइब्रेटर भी उपलब्ध नहीं रहा है जिससे सड़क की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नवनिर्मित सीसी सड़क में अधिक मजबूती नहीं है जिसके कारण कम समय में ही सड़क के खराब होने की संभावना है।

अधूरी सड़क में पूरा भुगतान होने का आरोप

ग्राम पंचायत देवरा के वार्ड नंबर तीन किसान टोला में उत्तम के घर से रूप सिंह के घर तक 100 मीटर लंबाई की सड़क लगभग चार लाख रुपए की लागत से विगत कुछ दिनों पूर्व बनाई गई है ग्रामीणों का आरोप है कि रूप सिंह के घर तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं किया गया है आरोप यह भी है कि अधूरे निर्माण के बाद भी लागत राशि का भुगतान पूरा किया जा चुका है।

ग्राम वासियों की मांग है कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माणकायों की जांच करा कर नियमानुसार कार्य पूर्ण करने के निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों संबंधित अधिकारियों को दें । गुणवत्तापूर्ण कार्य होने पर ही भुगतान किया जाए।

इनका कहना है —
मेरे वार्ड नंबर तीन में बन रही सड़क में ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है सड़क की मोटाई कहीं कम कहीं ज्यादा है गिट्टी भी मानक स्तर की नहीं लगाई जा रही है इंजीनियर के रोकने के बाद भी ठेकेदार सुधार नहीं कर रहा है ।

कांति पंद्राम
मेंबर वार्ड नंबर 3
ग्राम पंचायत देवरा

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000