
मां शारदा टेकरी में सौंदर्यीकरण में बरती जा रही लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, ठेकेदार के सुपरवाइजर को लगाई फटकार

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने किया नगर के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 03 दिसंबर, 2025- कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बुधवार को डिंडौरी नगर में संचालित विभिन्न विकास, सौंदर्यीकरण तथा आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों का औचक निरीक्षण कर उनकी प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
कलेक्टर ने नगर परिषद क्षेत्र में संचालित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गंदे पानी को मशीनों द्वारा साफ करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एडमिन ब्लॉक, लेब रूम, पीएलसी रूम, सीसीटी एवं क्लोरीनीकरण कक्ष का अवलोकन किया। प्लांट के विशेषज्ञ अभिनव गुप्ता ने मशीनों से गंदे पानी को साफ कर पुनः उपयोग योग्य बनाए जाने की प्रक्रिया बताई, जिसे समझते हुए कलेक्टर ने टेंकर से साफ पानी लेकर उसकी गुणवत्ता की स्वयं जांच की। उन्होंने प्लांट में साफ-सफाई बनाए रखने और इसे नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
शारदा टेकरी में निर्माण की गुणवत्ता नहीं मिली संतोषजनक – नाराजगी व्यक्त

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने शारदा टेकरी में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जहां लगभग 90 लाख रुपये की लागत से हॉल एवं सीढ़ी निर्माण का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सब इंजीनियर देव उपाध्याय द्वारा मांगी गई DPR प्रस्तुत न करने पर कलेक्टर ने निर्माण कार्य तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य DPR के अनुसार ही किया जाए। शारदा मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान यहां भारी भीड़ रहती है, इसलिए श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए रास्ते का निर्माण आवश्यक है। इस संबंध में नगर परिषद CMO को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने औरई बाईपास रोड स्थित बेगा–बैगनिया चौराहे पर निर्माणाधीन पानी टंकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर बल देते हुए संबंधित ठेकेदार को तीन माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर के लिए नवीन बस स्टैंड हेतु उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी डिंडौरी को निर्देशित किया।
निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर ने अमृत योजना के तहत झुरकी टोला बिरसा मुडां में पानी टंकी, वाटर वांडी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य, पुस्तकालय, रानी अवंती बाई चौक, नर्मदा नदी घाट पुल के पास डेम घाट तथा सार्वजनिक शौचालय निर्माण जैसे विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया। नर्मदा डेम घाट पर एमपीटीसी विभाग द्वारा चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन करते हुए उन्होंने नगर परिषद CMO को पर्यटन विभाग जबलपुर के साथ समन्वय स्थापित कर बरसात से पहले यह कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा गायत्री मंदिर–शंकर घाट के पास गीता भवन तथा नागरिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चौपाटी निर्माण के निर्देश भी प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, नगर परिषद CMO अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


