जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 : 13 दिसंबर को होगी आयोजित 

Listen to this article

21 केंद्रों में 5739 परीक्षार्थी होंगे शामिल, विद्यालय प्रबंधन जारी किए हेल्पलाइन नंबर

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडौरी : 04 दिसंबर 2025- शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा ’’छठवीं’’ के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव’’ की चयन परीक्षा शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 5739 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

jNV प्राचार्य ’डॉ. हर्ष प्रताप सिंह’ ने जानकारी दी कि परीक्षा में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, वे (http://www.navodaya.nic.in) वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी अभ्यर्थी को कोई कठिनाई आती है, तो वे विद्यालय के निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-’’7987042809, 9981275654 एवं 9425850496’’। विद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर तैयारी पूर्ण कर परीक्षा केंद्र पर समयपूर्व पहुँचने की अपील की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000