
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा -जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई बैठक

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 06 दिसंबर 2025 – बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा शासन की योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वयन हेतु जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती श्वेता अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त खंड स्त्रोत समन्वयकों ,खंड अकादमिक समन्वयकों तथा एम आई एस कोऑर्डिनेटर की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई । बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्वेता अग्रवाल ने शालाओं में शिक्षकों तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति, तथा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया । बैठक में विकासखंड वार विभागीय योजनाओं साइकिल वितरण, यू डाइस फीडिंग गणवेश की राशि अंतरण ,अपार आईडी की प्रगति ,नामांकन ,वी ई आर तथा मेंटरिंग एप में की जा रही मॉनीटरिंग की प्रगति की समीक्षा की गई , तथा कमजोर प्रगति वाली योजनाओं में एक सप्ताह में सुधार लाने की समय सीमा तय की गई I
खंड स्त्रोत समन्वयको को नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश
सभी खंड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया कि नियमित मॉनीटरिंग करते हुए विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित ,छात्र उपस्थित तथा समय सीमा में पाठ्यक्रम पूर्णता तथा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाएं । समस्त एम आई एस कोऑर्डिनेटर यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का डाटा विश्लेषण कर रिपोर्ट विद्यालयों तक प्रतिदिन पहुंचे और विभिन्न जानकारियां की ऑनलाइन फीडिंग समय सीमा में की जावे । जिससे कि जिले के रैंकिंग में सुधार हो सके तथा आगामी तीन दिवस में यू डाइस प्लस के डाटा फीडिंग की कार्यवाही पूर्ण कर ली जावे ।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन परस्ते , सहायक परियोजना समन्वयक आशीष पांडे , जिला शिक्षा केंद्र के समस्त ए पी सी , अकाउंटेंट ,प्रोग्रामर तथा समस्त सातों विकासरखण्ड के खण्ड स्त्रोत समन्वयक,खण्ड आकादमिक समन्वयक तथा एम आई एस कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे । बैठक में अनुपस्थित 6 खंड अअकादमिक समन्वयकों को बैठक में अनुपस्थिति के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया तीन दिवस में संतोष जनक उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।




