
मैया अभियान ” स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ नर्मदा ” के संकल्प के साथ सेवादारों ने की घाटों की सफाई

मैया अभियान ” स्वच्छ पर्यावरण स्वच्छ नर्मदा ”
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 7 दिसम्बर 2025- माँ नर्मदा की स्वछता सेवा अंर्तगत विगत 3 वर्षों से सतत जारी “मैया अभियान ” में रविवार प्रातः 7 बजे सेवादारों ने पुल समीप घाटों के सफाई की। देखा जा रहा है कि डिंडोरी नगर में सर्वाधिक प्रदूषण पुल समीप घाटों में होता है । सफाई के दौरान घाटों में फैली काँच की बोतलें , प्लास्टिक पन्नियों ,दूषित कपड़े एवं अन्य प्रदूषित सामग्री सेवादारों द्वारा अलग की गई साथ ही पूरे घाट में झाड़ू लगाकर सफाई की गई। इस दौरान स्वच्छता सेवा अंर्तगत लगभग 1 ट्राली प्रदूषित सामग्री को घाट से उठाया गया।
मैया अभियान के सेवादार शाहिद खान ने बतलाया है कि हर सप्ताह हमारी टीम नर्मदा घाटों की सफाई करती हैं लेकिन जन चेतना के अभाव के कारण घाटों में गंदगी फैला दी जाती है यह चिंताजनक है।
सेवादारों ने की आम लोगों से अपील
मैया अभियान के सभी सदस्यों ने नगर वासियो एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि घाटों की स्वच्छता के लिए कम से कम सप्ताह के एक दिन स्वच्छता सेवा जरूर करें एवं घाटों में गंदगी फैलाने वालों को विनयपूर्वक समझाए। पुलिस विभाग से अपेक्षा है कि रात्रि में घाटों में मदिरापान करने वालो से जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाए ।
मैया अभियान कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने का प्रयास
मैया अभियान कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए मैया अभियान की टीम अब स्कूलो एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगी। व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर नागरिकों को मैया अभियान से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे।
रविवार को आयोजित स्वच्छता अभियान में जिला आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते , , प्राचार्य शाहिद खान , रक्त देवदूत भागवत यादव ,योगेन्द्र गुप्ता , , संतोष परमार ,महेंद्र उचेहरा ,बी एड विद्यार्थी निशा साहु, अर्चना साहू,साक्षी साहू , याथार्त यादव ने अपनी सेवा माँ नर्मदा को समर्पित की।



