
खरगहना, और कौडिया में बोरी बंधान – नवांकुर संस्था नर्मदा समिति के सदस्यों ने किया श्रमदान

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बजाग द्वारा किया गया जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान कार्य
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 08 दिसंबर 2025- सोमवार 08 दिसम्बर को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखण्ड बजाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित जल संचय एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तर पर नाला बंधान कार्य किया गया। जिला समन्वयक धर्मेंद्र चौहान के दिशा-निर्देशन में नवांकुर संस्था नर्मदा समिति खरगहना सेक्टर क्रमांक 05 के सदस्य एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा ग्राम कौडिया एवं खरगहना में श्रमदान किया गया।

ग्राम कौडिया में शंकर नाला पर 25 बोरी डालकर छोटा जलाशय बनाया गया, वहीं ग्राम खरगहना में पीपर नाला पर 20 बोरी के माध्यम से अस्थायी बांध निर्मित किया गया। इस पहल से ग्राम में उपलब्ध जल का संग्रहण होगा, जिससे ग्रामीणों एवं किसानों को सिंचाई, पशुओं के पेयजल तथा दैनिक आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा।
जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती अंजू दुबे ने बताया कि श्रमदान आधारित अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। बोरी बंधान जैसे सरल उपाय न केवल भू-जल स्तर बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि सामुदायिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था नर्मदा समिति खरगहना के सचिव बालकिशोर, मेंटर खिलावन सिंह गौतम, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कोमल यादव, सचिव कृष्ण कांत यादव, दिनेश धुर्वे, सचिव श्रीमती गायत्री यादव सहित ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।




