
2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिला कपिल धारा कूप निर्माण का पैसा- सरपंच सचिव कर रहे हैं टालमटोल

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 09 दिसंबर 2025 – ग्राम पंचायत मोहतरा के पोषक ग्राम लूटी टोला में रहने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग साधु राम ने जनसुनवाई में पंचायत के सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कपिलधारा कूप निर्माण में मटेरियल की राशि हड़पने की बात कही है । साधु राम ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से मटेरियल का पैसा दिलाने की मांग की है।
जिला कलेक्टर के नाम दिए गए आवेदन में पीड़ित बुजुर्ग ने लिखा है कि शासन के योजना अंतर्गत कपील धरा कूप निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में स्वीकृत हुआ था जिसके निर्माण कार्य में मटेरियल लोहा, सीमेंट, इत्यादि एंव अन्य समग्री को मेरे द्वारा कय कर उक्त निर्माण कार्य में लगाया गया था जिसकी मटेरियल की राशि मुझ आवेदक को किया जाना था परन्तु निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मोहत्तरा होने के कारण ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा अपने आपसी के सप्लायर के नाम से फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण कर लिया गया है तथा मेरे द्वारा राशि मागने पर सरपंच एवं सचिव के द्वारा आज-कल कहकर टाल-मटोल कर रहे है तथा पैसे न देने की धमकी देते है उक्त निर्माण कार्य मेरे द्वारा कर्ज लेकर कराया गया था यदि समय पर उक्त राशि मुझ प्रदाय नहीं कराया जाता तो आवेदक/कृषक भारी क्षति का सामना करना पड़गा जिससे मैं बहुत ही ज्यादा परेशान हूँ।
पीड़ित हितग्राही ने कलेक्टर को आवेदन देते गुहार लगाई है कि मुझे मेरे मटेरियल की राशि दिलाये जाने एवं सरपंच सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।


