
खेत तालाब किसानों के लिए वरदान: एसडीएम देवांगन का जमीनी निरीक्षण, खेती को मिलेगा नया संबल
उपसंपादक मोहम्मद साहिब
जनपथ टुडे, डिंडौरी 12 दिसंबर:— प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY 2.0) के तहत जिले में निर्माणाधीन खेत तालाब परियोजनाओं को गति देने और उनके प्रभाव का प्रत्यक्ष आकलन करने के उद्देश्य से एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन ने मंगलवार को जनपद पंचायत बजाग के कई ग्रामों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से संवाद कर खेत तालाबों के महत्व, उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा की।
एसडीएम ने कहा कि खेत तालाब किसानों की आर्थिक प्रगति और जल संरक्षण दोनों के लिए एक मजबूत आधार बन रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेत तालाबों के माध्यम से वर्षा जल का संरक्षण संभव हो पाता है, जिससे किसानों को पूरे वर्ष सिंचाई की उपलब्धता बनी रहती है और फसल उत्पादन में स्थिरता आती है।
उन्होंने किसानों को माइक्रो सिंचाई तकनीक, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम अपनाने तथा फसल विविधीकरण करने की सलाह देते हुए कहा कि वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर किसान जल की बचत के साथ अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने निम्न हितग्राहियों के खेत तालाबों का अवलोकन किया—
गीता बाई पति भरत सिंह, ग्राम गिरवरपुर,
गुलाब सिंह पिता मान सिंह, ग्राम बसनिया,
जानकी बाई पति कुंदे सिंह, ग्राम बोंदर,
तिहर सिंह पिता कुंवर सिंह, ग्राम शिवरी
उन्होंने कहा कि खेत तालाब सिर्फ संरचनाएँ नहीं, बल्कि जल सुरक्षा और कृषि स्थायित्व की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इनसे न केवल किसानों का खर्च कम होता है, बल्कि समय-समय पर आने वाले सूखे की स्थिति में भी फसलों को नुकसान नहीं होता।
एसडीएम देवांगन ने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने, गुणवत्ता युक्त निर्माण सुनिश्चित करने और कृषि विभाग द्वारा दिए जा रहे तकनीकी मार्गदर्शन को अपनाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान किसानों में उत्साह देखा गया और उन्होंने बताया कि खेत तालाब बनने से उनकी सिंचाई संबंधी समस्याएँ काफी हद तक कम हुई हैं।
एसडीएम का यह दौरा न केवल प्रगति की समीक्षा का माध्यम रहा, बल्कि किसानों में जल संरक्षण और आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के प्रति नई ऊर्जा भी लेकर आया।
नोट— जिले की प्रमुख खबरों को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल जनपद टुडे को सब्सक्राइब करें या फिर संपर्क करें 9406850186, 8963976785




