
21 केंद्रों में शांति पूर्ण संपन्न हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा – 5739 बच्चों ने दी परीक्षा

21 केंद्रों में शांति पूर्ण संपन्न हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा – 5739 बच्चों ने दी परीक्षा
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 13 दिसम्बर 2025 – नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा जिलेभर में 21 केदो में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस परीक्षा में 5739 बच्चे रजिस्टर्ड किए गए थे। परीक्षा के दौरान नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल हर्ष प्रताप सिंह ने शहपुरा नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया इस दौरान उन्होंने नवीन स्कूल के प्रिंसिपल दीदी सोनी के साथ स्कूल का निरीक्षण किया जहां पर सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई।
प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने जानकारी में बताया प्रवेश परीक्षा में 5739 बच्चे रजिस्टर्ड थे जिसमें से 2675 छात्राएं और 2629 छात्र सम्मिलित हुए। 13 दिसम्बर को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 435 बच्चे अनुपस्थित रहे जिसमें 226 छात्र 209 छात्राएं रही ।
कलेक्टर डिंडोरी ने परीक्षा के मद्देनज़र सभी 21 केंद्रों के लिए उड़न दस्ता तैयार किया था जिन्होंने सभी केंद्रों में परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करवाया ।


