
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से कुल 327 लंबित प्रकरण हुए निराकृत

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 13 दिसम्बर 2025 – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी श्रीमति शशिकान्ता वैश्य के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 दिसंबर 2025 को किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमति शशिकान्ता वैश्य, कलेक्टर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ यू.के पटेरिया द्वारा माँ सरस्वती की छायाचित्र पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

नेशनल लोक अदालत में श्रीमति शशिकान्ता वैश्य प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित पारिवारिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना दावा, चैक अनादरण एवं विभिन्न राजीनामा योग्य आपराधिक व दीवानी प्रकरण आपसी समझौते व सुलह के आधार पर निराकृत होगें। लोक अदालत में बैंकों की ऋण वसूली, विद्युत एवं दूरभाष बिल बकाया एवं नगर पालिका के संपत्ति व जल कर से संबंधित मुकदमा पूर्व प्रकरणों का निराकरण भी उभय पक्षों की सहमति से होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आशीष कुमार केशरवानी द्वारा बताया गया कि, लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से कुल 327 लंबित प्रकरण निराकृत हुए। लोक अदालत के कुल निराकृत प्रकरणों में राशि 7802149 रूपयें का अवार्ड पारित हुआ। प्रिलिटिगेशन प्रकरणों की श्रेणी में कुल 37 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 1206375 की राशि विभागों को प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 9008524 का अवार्ड पारित हुआ।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमति अंजू पवन भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह ने नेशनल लोक अदालत की बधाई दी, आयोजित लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय एम. एल राठौर, तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश कुमार सोनी, द्वितीय जिला न्यायाधीश शिवकुमार कौशल, प्रथम जिला न्यायाधीश रविंद्र गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरजेश कुमार सनोडिया, आशीष केशरवानी न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आर.पी. सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमति कमला उईके, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, उत्कर्ष राज सोनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री रिया डहेरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ यू.के पटेरिया, सीएफसी राम सखा साकेत, अध्यक्ष कर्मचारी संघ भीम प्रकाश रामटेके, डिफेंस कांउसिल टीम अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के कर्मचारीगण, पक्षकारगण, विद्युत विभाग, नगरपालिका विभाग, एवं समस्त बैंक आदि के अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उक्त लोक अदालत की सफलता में सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण, अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं उनमें कार्यरत अन्य सभी शासकीय सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


