कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 14 दिसंबर 2025- रविवार 14 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला सलाहकार समिति एवं प्रेस वार्ता का आयोजन जिले की प्रभारी मंत्री मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग श्रीमती प्रतिमा बागड़ी की उपस्थिति में किया गया।

बैठक का उद्देश्य मुख्य रूप से मध्य प्रदेश सरकार की 2 वर्षों के कामकाज एवं विकास कार्यों की उपलब्धियों को आमजनता एवं मीडिया के सामने रखना था।

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने रखा जिले में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा

बैठक की शुरुआत जिला सलाहकार समिति के सदस्यों के परिचय के साथ हुई ।परिचय के उपरांत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के अंतर्गत जिले में किए गए हितग्राही मूलक कार्यों निर्माण कार्यों तथा शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए किए गए प्रयासों का बिंदु बार विवरण बैठक के समक्ष रखा।कलेक्टर ने बैठक में बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं बड़ी संख्या में जिले के अंदर निर्माण कार्य तेजी के साथ क्रियान्वित किए जा रहे हैं कलेक्टर ने कहा कि जिन योजनाओं में धीमी प्रगति या लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है उन पर लगातार समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को तेजी लाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

जिला सलाहकार समिति की बैठक एवं प्रेस वार्ता की अध्यक्षता कर रही जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित में किया जा रहे कार्यों का संपूर्ण विवरण बैठक में रखा उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता के हित में निर्णय लेते हुए लोक कल्याणकारी हितग्राही मूलक कार्यों को करने में पूरी ताकत लग रही है प्रभारी मंत्री ने कहा कि जहां कहीं भी योजनाओं की क्रियांवन में रुकावट आती है तो प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर समस्याओं का निराकरण करेंगे ताकि सरकार की योजनाएं धरातल तक पहुंच सके और उसका लाभ आम जनता को मिल सके।

मीडिया के सवाल और मंत्री का जवाब

प्रेस वार्ता में मौजूद मीडिया कर्मियों ने जिले में किसानों को नहरो से पानी न मिलने की शिकायत की जिस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निरीक्षण कर समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए जिला मुख्यालय में विधि कॉलेज का मुद्दा भी मीडिया ने मंत्री के सामने रखा, इसके अलावा जिला मुख्यालय में सब्जी मंडी एवं मीट मार्केट अलग करने तथा मुख्य मार्ग के रखरखाव का मुद्दा भी मंत्री के सामने रखा प्रभारी मंत्री ने नगर परिषद एवं जिला प्रशासन को सभी बिंदुओं का विधि अनुसार समाधान करने के निर्देश दिए।

नगर परिषद 5 साल में नहीं बन पाई दुकान व्यापारियों का लाखो रुपया जमा

प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री के सामने नगर परिषद के द्वारा 2019-20 से रानी दुर्गावती मार्केट के निर्माण के लिए नगर के व्यापारियों से मार्जिन मनी के अलावा पहली किस्त की राशि लाखों रुपए जमा कराई गई किंतु आज दिनांक तक मार्केट के निर्माण में कोई प्रगति नहीं होने के कारण व्यापारियों में असंतोष फैला हुआ है प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले में विस्तृत जांच करते हुए शीघ्र ही मार्केट के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए।

जिला सलाहकार समिति एवं प्रेस वार्ता में जनप्रतिनिधि समिति के सदस्य जिला प्रशासन के अधिकारी एवं प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000