बीएमओ डॉ. सत्येंद्र परस्ते के विरुद्ध कलेक्टर डिंडौरी को सौंपा ज्ञापन – आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा व वित्तीय अनियमितताओं के आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Listen to this article

जिला कलेक्टर डिंडोरी एवं मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडे को सोपा ज्ञापन

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 16 दिसम्बर 2025 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में आयुष्मान भारत योजना की प्रोत्साहन राशि के वितरण में गंभीर फर्जीवाड़े एवं लंबे समय से चली आ रही वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। इन आरोपों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा के मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र परस्ते के विरुद्ध कलेक्टर डिंडौरी को ज्ञापन (शिकायत पत्र)सौंपा गया है।
कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि डॉ. सत्येंद्र परस्ते द्वारा आयुष्मान प्रोत्साहन राशि में भारी भ्रष्टाचार किया गया है ।तथा नियमों को दरकिनार कर कई वर्षों से वित्तीय अनियमितताएं की जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारियों ने उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडौरी डॉ. मनोज पांडे को भी ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई।
आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा के मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर डिंडौरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष डॉ. सत्येंद्र परस्ते के विरुद्ध लिखित रूप से शिकायत प्रस्तुत की गई।

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि मेडीकल स्टाफ के द्वारा बीएमओ के खिलाफ लगाए गए आरोपों को जिला प्रशासन किस तरह सुलझाता है या इस गंभीर मामले को लेकर कितना सजग रहता है, आयुष्मान योजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दोषियों के विरुद्ध क्या ठोस कार्रवाई करता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000