
रोजगार मेले में 156 बेरोजगार युवाओं का चयन हुआ
कलेक्ट्रेट आडोटोरियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जनवरी 2021, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट आडोटोरियम डिंडौरी में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित तथा कन्यापूजन कर शुभारम्भ किया गया।

रोजगार मेला में 477 आवेदकों का पंजीयन कराया गया था इसमें 288 का प्रारंभिक चयन तथा 156 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, एसडीएम डिंडौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष, जनपद पंचायत डिंडौरी उपाध्यक्ष आदि सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।




