
विकसित भारत का आधार कृषि और जनजातीय कल्याण है- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया
विकसित भारत का आधार कृषि और जनजातीय कल्याण है- कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया
डिंडोरी में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के नेतृत्व में पीआईबी का वार्तालाप कार्यक्रम सम्पन्न

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 16 दिसंबर, 2025-
विकसित भारत 2047 का विचार भारत को अगले कुछ दशकों में विकसित राष्ट्र बनाना है। भारत को विकसित करने का सपना अब कृषि और जनजातीय कल्याण के क्षेत्र में बेहतरीन प्रयासों के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। यह विचार पीआईबी भोपाल द्वारा आयोजित वार्तालाप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कृषि, जनजातीय कल्याण और ग्रामीण विकास की योजनाओं के माध्यम से विकसित भारत 2047 का सपना पूरा करने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। हम सबको भी इन प्रयासों में अपना योगदान देने की जरूरत है। इससे निश्चित ही भारत जल्दी ही अग्रणी देशों में शामिल होगा। वहीं इन प्रयासों से हमारे जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश का भी कल्याण होगा।

उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना, प्रधानमंत्री जन-मन योजना सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि योजनाओं की जानकारी लेकर इनका लाभ उठाएं ताकि सरकार के प्रयासों को सही मायने में सफलता मिले।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते ने कहा कि ग्रामीण, कृषि और जनजातीय कल्याण हेतु केंद्र सरकार द्वारा बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। उन प्रयासों के माध्यम से निश्चित ही जनजातीय वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग इस बात का प्रयास करें कि कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, युवा कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों का योजनाओं का लाभ युवा वर्ग उठाए, जिससे कि युवाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभ हो सके।
इसके पूर्व वार्तालाप कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पीआईबी भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में पीआईबी द्वारा विभिन्न जिलों में प्रेस वार्तालाप के माध्यम से मीडिया को केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने, जिससे कि इन योजनाओँ का भलीभाँति प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा इसी कड़ी में केंद्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा भी डिंडोरी में दो दिवसीय विकसित भारत 2047 पर केंद्रित भव्य चित्र प्रदर्शनी और कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
वार्तालाप को संबोधित करते हुए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार ने अपने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इसी प्रकार कृषि उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया ने प्रधानमंत्री कृषि धनधान्य योजना सहित कृषि क्षेत्र की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.एल. अंबोलकर ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर उनके हित के अनेक प्रयोगों की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान का भी भरसक प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक अजय प्रकाश उपाध्याय ने किया जबकि आभार प्रदर्शन सहायक निदेशक पराग मांदले ने किया।


