जिला पंचायत में जनप्रतिनिधि(अध्यक्ष )और अधिकारी( सीईओ) के बीच में तनातनी – दोनों ने लगाये एक दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप

Listen to this article

 

पुलिस तक पहुंचा मामला,sp ने कहा कर रहे हैं मामले की जांच

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडोरी 17 दिसम्बर 2025 –डिंडोरी जिला मुख्यालय में एक बार फिर अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच विवाद गरमाता हुआ नजर आ रहा है हाल फिलहाल 17 तारीख को जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते और जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी के बीच कहां सनी का मामला अब पुलिस जांच तक पहुंच गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्यों और मां की बगिया में लगाये जा रहे पौधों की गुणवत्ता को लेकर जिला पंचायत सीईओ और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच कहा सुनी ने विवाद का रूप धारण कर लिया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

जिला पंचायत के सीईओ,अधिकारी कर्मचारियों ने सौंपा एसपी को शिकायत पत्र

उक्त के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए दिव्यांशु चौधरी ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी शासकीय सेवक हूँ। आज दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को अपने कार्यालय कक्ष में विधिवत शासकीय कर्तव्य निर्वहन कर रहा था, तभी समय लगभग 12:15 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते द्वारा मेरे कक्ष पर उपस्थित होकर जानबूझकर एवं दुर्भावनापूर्ण आशय से निर्माण कार्यों में जल्दी राशि जारी कराने हेतु दबाव बनाने लगे, जबकि मेने पूर्व में इस संबंध में चर्चा करने हेतु दिनांक 22.12.2025 को नियत की थी। जिसके बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते को मेरे द्वारा अवगत करा दिया गया था, फिर भी इस संबंध में तेज-तेज आवाज में बातचीत कर मुझ पर दबाव बनाने लगे, उस समय मैं अन्य शासकीय कार्य कर रहा था जिसमें उन्होने लगातार बाधा उत्पन्न की तथा टेवल ठोकने लगे व मुझे अश्लील (गंदी-गंदी) गालिया देने लगे तथा धमकी दी कि देखता हूं तुम कैसे काम करते हो। रुदेश परस्ते की तेज आवाज सुनकर कार्यालय के अधिनस्थ कर्मचारी कौशल किशोर धुर्वे, सुधीर कुमार चौरसिया, प्रवीण कुमार गुप्ता, फूलचंद यादव, जी.पी. चौधरी, भागीरथ प्रसाद यादव, पंचम लाल बरमैया, जगमोहन यादव एवं अन्य लोग भी आ गए तब भी जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते आक्रोशित होकर बदत्तमिजी और गाली-गलौच करता रहा, जिससे सावर्जनिक रूप से मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं, तथा मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। अतः रुद्रेश परस्ते के विरुद्ध FIR दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रेषित है। मैं विवेचना में पूर्ण सहयोग करूंगा। जिला पंचायत में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने भी ceo के साथ की गई अभद्रता का विरोध दर्ज कराया है।

कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज 

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सीईओ दिव्यांशु चौधरी की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते के खिलाफ गाली गलौज करने, अभद्रता करने , तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला क्रमांक 705/2025 में दर्ज किया गया है मामले की जांच जारी है।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते ने भी को लेकर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें सीईओ जिला पंचायत पर जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने तथा जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाया है ।

इनका कहना है –

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांशु चौधरी के द्वारा लिखित आवेदन किया गया है जिसमें उन्होंने जिला पंचायत के अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते पर अभद्रता करने वा गाली गलौज करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

वाहिनी सिंह
पुलिस अधीक्षक

 

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000