
रूद्रेश परस्ते के नेतृत्व में स्व सहायता समूह की महिलाओं का धरना प्रदर्शन- sdm ने थमाया नोटिस धारा 163 का हवाला
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 18 दिसंबर 2025 – जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते के नेतृत्व में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले सभी प्रदर्शनकारी जिला पंचायत परिसर में एकत्र हुए थे, जहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां पौधा वितरण केंद्र का बैनर लगा कर बैठ गए।
मीडिया से चर्चा करते हुए महिलाओं और जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने आरोप लगाया कि जिले में संचालित “एक माँ बगिया के नाम” पौधा वितरण योजना में गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। उनका कहना है कि योजना के तहत जिन स्व-सहायता समूहों और हितग्राहियों को पौधे वितरित किए जाने थे, उन्हें या तो पौधे नहीं मिले या फिर कागजों में वितरण दर्शाकर वास्तविक लाभ से वंचित रखा गया।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि पौधा वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती गई और कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाया गया। इससे न केवल योजना का उद्देश्य प्रभावित हुआ है, बल्कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के रोजगार और आय पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।
प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग
जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी, लेकिन गड़बड़ियों के कारण इसका लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
कलेक्टर कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल , बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए कलेक्टर कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहा।
Sdm ने भेजा नोटिस बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करना नियम विरुद्ध
रूद्रेश परस्ते के नाम Sdm कार्यालय से जारी नोटिस पर कहा गया कि आपके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर डिंडोरी में धरना प्रदर्शन नारेबाजी की जा रही है जिसकी अनुमति आपको प्रदान नहीं की गई है नोटिस में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू है जिसका आपने उल्लंघन किया है।
वहीं नोटिस मिलने के बाद रूद्रेश परस्ते ने कहा कि हम कोई धरना प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं बल्कि स्व सहायता समूह की महिलाओं दीदियों को जो पौधे लगाने के लिए प्रशासन ने दिए हैं उन्हें आम लोगों को बेचने आए हैं । नोटिस जारी कर प्रशासन महिलाओं को डराने का प्रयास कर रहा है।
फिलहाल प्रशासन की ओर से धरना समाप्त कराने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों से बातचीत किए जाने की सूचना है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



