प्रशासन ने हटाया नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण, मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकर भी निकाले गए

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 20 दिसम्बर 2025- शनिवार 20 दिसंबर को नगर परिषद ,राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर परिषद क्षेत्र में नगर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ के अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की। इस दौरान मुख्य बस स्टैंड, सब्जी मार्केट मछली अंडा, मटन की दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण के दौरान जहां व्यापारियों को चेतावनी दी गई वहीं निर्धारित सीमा से बाहर लगाई गई दुकानों के बैनर फ्लेक्स तीन सेड ,छोटे चाय पान के टपरे एवं अन्य सामग्रियों को हटाते हुए आगामी समय में वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी संयुक्त टीम ने दी।

मंदिर और मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर

अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में लगभग आधा दर्जन मंदिर और मस्जिदों के लाउडस्पीकर भी निकाले गए। इस दौरान शहर में मुख्य मंदिर और मस्जिदों में लाउडस्पीकर निकलवाए जाने के समय भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

नगर के अंदर थोक अंडा मुर्गा व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई

नगर के पर्यायवाची क्षेत्र में कुछ अंडा एवं मुर्गा व्यापारियों के द्वारा गोदाम बनाकर व्यापार के संचालन की शिकायत प्रशासन को आम जनता के द्वारा की जा रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्तूरबा कन्यशाला के पीछे बाबू मुर्गा अंडा वाले के गोदाम में बल ने दबिश दी और जन शिकायत को सही पाते हुए गोदाम के संचालक को तत्काल वहां से सामग्री हटाने की हिदायत दी । मीट और मटन मछली के लिए जिला प्रशासन ने शहर के बाहर स्थल का निर्धारण किया हुआ है किंतु देखा जा रहा है कि मुर्गी मटन व्यवसाय से जुड़े लोग निर्धारित स्थान पर दुकान संचालित करने की बजाय शहर के बीचों बीच व्यवसाय करने में लगे हुए हैं जिससे आम जनता को परेशानी होती है।

ये रहे मौजूद –

अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान sdm डिंडोरी भारती मेरावी तहसीलदार आर पी मार्को नगर निरीक्षक पुलिस दुर्गा प्रसाद नगपुरे नगर परिषद सीएमओ अमित तिवारी के साथ पुलिस बल ,नगर परिषद और राजस्व का अमला मौजूद रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000