
वार्डो में पहुंचे सब्जी विक्रेता, कुछ वार्डो में व्यवस्था बिगड़ी
नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज तेकाम दिन रात लगे है व्यवस्थाओं को सुधारने
नगर पंचायत सबकी परवाह कर रही है
जनपथ टुडे, डिंडोरी,मार्च 27,2020, जिला मुख्यालय के सभी वार्डो में सब्जी विक्रेताओं की व्यवस्था की गई है। आज सभी वार्डो में सब्जी बेचने वाले पहुंचे, वार्ड 6 में यूनियन बैंक के सामने दुकानें लगाई गई है।
कुछ जगह गड़बड़ हुई व्यवस्था
डिंडोरी के कुछ वार्डो में सब्जी विक्रेताओं की व्यवस्था लड़खड़ा गई, फुटकर विक्रेता को थोक विक्रेताओं द्वारा सब्जी नहीं दी जा रही है।
इस व्यवस्था के लिए नगर पंचायत का अमला अध्यक्ष पंकज तेकाम सहित पुलिस और प्रशासन लगा रहा और सब्जी वालो से बात की गई कल से सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलेगी यही संभावना।