
चंद्र विजय कॉलेज में संपन्न हुआ सात दिवस कंप्यूटर जागरूकता कार्यक्रम
चंद्र विजय कॉलेज में संपन्न हुआ सात दिवस कंप्यूटर जागरूकता कार्यक्रम
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 22 दिसंबर 2025 – पीएम उषा के सॉफ्ट कंपोनेंट के अंतर्गत शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्र विजय कॉलेज डिंडोरी सात दिवसीय कंप्यूटर जागरूकता का सफल समापन हुआ। इस कार्यशाला में प्रोफेसर एवं कार्यालय स्टाफ को कंप्यूटर जागरूकता की जानकारी नवीनतम तकनीकों व इसके उपयोग से अवगत कराया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य डॉ. उद्दे ने , कहा कि नई शिक्षा नीति में य तकनीक आधारित शिक्षण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी की दिशा में ऐसी कार्यशालाएं प्रोफ़ेसोरो को भविष्य के लिए तैयार करती है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने डॉ. अमित बेलिया ने प्रोफेसरों को इससक्रिय भागीदारी की सराहना की। मुख्य प्रशिक्षक श्रेयांश पाठक एवं निशांत पाटकर ने सभी की कार्य भागीदारी की सरहना की।
मुख्य प्रशिक्षक श्रेयांश पाठक ने बताया कि इस कार्यशाला में कंप्यूटर का परिचय, कंप्यूटर के प्रकार, कंप्यूटर के बुनियादी भाग, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, आउटपुट, स्टोरेज डिवाइस, सॉफ्टवेयर के प्रकार,कंप्यूटर को बूट करना, ऑपरेटिंग सिस्टम, बेसिक विंडो, फ़ाइल प्रबंधन, फ़ोल्डर बनाना, फ़ाइल सहेजना, ड्राइव एक्सप्लोर करना, कीबोर्ड और माउस कौशल, टाइपिंग, बेसिक और शॉर्टकट कुंजी, माउस फ़ंक्शन, एमएस वर्ड, फ़ॉर्मेटिंग, टेक्स्ट पैराग्राफ टाइप करना और फॉर्मेट करना पेज सेटअप, पैराग्राफ अलाइनमेंट, बुलेटिन नंबरिंग, रिज्यूमे बनाना और एमएस पावरपॉइंट इंटरनेट ब्राउज़िंग, ईमेल डाउनलोड करना, प्रस्तुति, ईमेल ब्राउज़िंग गूगल ने गूगल फॉर्म गूगल शीट गूगल ड्राइव स्लाइड्स की व्यवहारिक जानकारी देकर आधुनिक दृष्टि कोण विकसित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
एसके शर्मा ने कार्यशाला की समस्त गतिविधियों का संचालन किया जिसमें 46 प्रोफेसर एवीएन कार्यालय ने स्टाफ को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।


