
26 दिसम्बर को समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होगी वीबी जीरामजी की विशेष ग्राम सभा
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 24 दिसंबर, 2025- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय विजन विकसित भारत 2047 के परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (मनरेगा) के स्थान पर विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका के लिये गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी (विकसित भारत जी राम जी) अधिनियम 2025 लागू किया गया है।
वीबी-जी राम जी अधिनियम 2025 के महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं कानूनी अधिकारों पर होगी चर्चा
वीबी-जी राम जी अधिनियम 2025 के महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं प्रदत्त कानूनी अधिकारों के संबंध में व्यापक जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 26 दिसम्बर 2025 को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शासन निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभा आयोजित कराने हेतु पत्र जारी किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों सहित समस्त मैदानी शासकीय एवं पंचायत सेवकों को ग्राम सभा की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मुनादी कराने के निर्देश
विशेष ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, प्रबुद्धजनों, ग्रामीणों, श्रमिकों, महिलाओं, अनुसूचित जनजाति परिवारों एवं कमजोर वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए ग्राम सभा का अभिलेखीकरण, फोटो एवं वीडियो ग्राफी कराए जाने के निर्देश भी सीईओ जिला पंचायत द्वारा जारी किए गए हैं।


