
कलेक्टर की बडी कार्यवाही – सिविल सर्जन सहित 9 चिकित्सकों तथा 24 स्टाफ नर्सों को जारी किया नोटिस

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 26 दिसंबर, 2025- कलेक्टर को आम जनता, जनप्रतिनिधि, मीडिया के माध्यम से जिला चिकित्सालय में लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही थींजिला चिकित्सालय में पदस्थ सिविल सर्जन एवं डॉक्टरों के द्वारा व्यक्तिगत क्लीनिक संचालित की जाती है और चिकित्सालय ड्यूटी में लापरवाही बरती जा रही है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को व्यवस्थाओं में लापरवाही, तथा बिना अनुमति के डाक्टरों एवं स्टाफ अनुपस्थित मिले।
आकस्मिक निरीक्षण के पश्चात उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया, जिसमें अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हस्ताक्षर निर्धारित तिथियों से दर्ज नहीं पाए गए। इस गंभीर लापरवाही मानते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह मरावी, डॉ. अरूनेन्द्र मूर्ति गौतम, डॉ. मिनी मोरवी, डॉ. डी. के. रंगारे, डॉ. धनराज सिंह, डॉ. अजय राज (अस्पताल सह मुख्य अधीक्षक), डॉ. कन्हैया बघेल, डॉ. शिवम परोहा, डॉ. अमित जैन सहित लगभग 24 स्टाफ नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि संबंधित डॉक्टर एवं स्टॉफ नर्स का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में आता है। सभी को निर्देशित किया गया है कि वे दिनांक 29 दिसंबर 2025 को सायं 6:00 बजे तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
निर्धारित समय-सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध वेतन कटौती सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है।

