
जिला पंचायत डिंडोरी सामान्य सभा की बैठक- 17 नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं को वितरित किए गए नियुक्ति पत्र
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 27 दिसम्बर 2025- जिला पंचायत, डिंडोरी में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत नवनियुक्त 17 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यवहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांशु चौधरी, तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, डॉ. सी.एस. भवेदी, वीरेंद्र “बबलू” परस्ते, श्रीमती हेमवती राजपूत, श्रीमती रेखा सहित समस्त जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, एव विभागों के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।
बैठक के दौरान विभिन्न परियोजना से चयनित नवनियुक्त कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं जिनमें डिंडोरी से 3 ,करंजिया से 2 ,बजाग से 2 ,अमरपुर से 4 ,शाहपुरा से 2 ,मेहंदवानी से 2 ,समनापुर से 2 कुल 17 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों द्वारा नवनियुक्त कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल कार्यकाल की बधाई दी गई। अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण एवं बाल पोषण की नींव होती हैं और उनकी भूमिका समाज निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश एवं नव नियुक्त कर्मियों के उत्साहवर्धन के साथ किया गया।


