
जबलपुर में गोंगपा की हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न – आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा

जबलपुर में गोंगपा की हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न – आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 31 दिसम्बर 2025 – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व जिला प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक महाकौशल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जबलपुर के सभागार में विगत दिनों संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व जिला प्रभारियों की इस महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफ़ान मलिक मुख्य अतिथ्य तथा प्रदेश अध्यक्ष इंजी.कमलेश तेकाम बतौर अध्यक्ष मौजूद रहे।
आयोजित बैठक में पार्टी सदस्यता अभियान की समीक्षा, जिला प्रभारी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा, आगामी समय में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर पार्टी की ठोस रणनीति ,जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति तथा वर्तमान में कार्यरत पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा, प्रदेश एवं जिला स्तर पर पार्टी कोष पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके साथ ही जिलों में पार्टी के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम आंदोलन धरना प्रदर्शन सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी के लिए पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने सहित अन्य मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई ।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफ़ान मलिक ने कहा कि जिला एवं प्रदेश स्तर पर पार्टी की छवि को मजबूत बनाने के लिए सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति और रीति के अनुसार कार्य करना होगा तभी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उद्देश्य सफल हो पाएगा ।इरफ़ान मलिक ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बहुत जल्द पार्टी की सुविचारित सुस्पष्ट कार्ययोजना सभी जिलों में पहुचा दी जायेगी जिसके अनुसार धरातल पर उतारने सभी को संकल्पित हो कर जुट जाना है। इंजी. कमलेश तेकाम ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने सभी आदिवासी भाइयों के हितों की रक्षा तथा उनका अधिकार दिलाने की दिशा में सभी महत्वपूर्ण प्रयास करेगी ।हमें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए निचले स्तर तक अपने सभी लोगों से संपर्क स्थापित करना होगा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाना होगा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हमेशा उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में हरिमरावी, राजाबली, भजनलाल भलावी, महेश बट्टी, सुनील इरपाची, विजय पटेल, दुर्गा कोराम, सखावत खान, कमलेश गोंड,बृजेश कुमार,निर्मल मरावी, रेवती मरावी, मरावी,शांतिराज कुचराम,सुरेश झारिया, दुर्गावती उइके, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

