
राछु घाट के पास पलटी यात्रियों से भरी बस – शहपुरा थाना क्षेत्र का मामला
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 3 जनवरी 2026- डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राछु घाट के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मरीजों को इलाज के लिए जबलपुर ले जा रही एक भोजक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार अधिकांश यात्री बीमारी के इलाज के लिए जबलपुर जा रहे थे। राछु घाट के पास तीखे मोड़ और ढलान के दौरान चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में लगभग आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ अन्य यात्रियों को भी हल्की-फुल्की चोटें बताई जा रही हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया और तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों की स्थिति को देखते हुए कुछ को जबलपुर रेफर किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। अस्पताल परिसर में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर शहपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सड़क की स्थिति और बस की गति को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस द्वारा बस चालक से पूछताछ की जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं इस मार्ग पर हादसे
गौरतलब है कि राछु घाट क्षेत्र में पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और यात्री वाहनों की नियमित जांच की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।



