
जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में बदले प्रभार- डॉ अजय राज पृथक, डॉ रमेश मरावी को बनाया सिविल सर्जन
जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में बदले प्रभार-

डॉ अजय राज पृथक
डॉ रमेश मरावी को बनाया सिविल सर्जन
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी- 4 जनवरी 2026- चिकित्सालय डिण्डौरी में प्रशासनिक कार्य सुविधा एवं चिकित्सकीय स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा प्रभार परिवर्तन के आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार डॉ. अजय राज, अस्थिरोग विशेषज्ञ द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2025 को प्रस्तुत आवेदन के अनुक्रम में उन्हें सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया गया है।
*डॉ रमेश मरावी को cs का प्रभार*
प्रशासनिक व्यवस्था एवं चिकित्सकीय सेवाओं को निरंतर बनाए रखने की दृष्टि से डॉ. रमेश सिंह मरावी, शिशुरोग विशेषज्ञ को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय डिण्डौरी का संपूर्ण प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा जारी इस आदेश से जिला चिकित्सालय में प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु संचालन की अपेक्षा जताई गई है।



