कलेक्टर ने मालपुर नर्मदा घाट व मकर संक्रांति मेला स्थल का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को वितरित किए गर्म वस्त्र’’

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 16 जनवरी, 2026
शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने ग्राम पंचायत मालपुर स्थित नर्मदा घाट एवं मकर संक्रांति मेला स्थल का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत मालपुर में प्रतिवर्ष नर्मदा घाट पर तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेले का आयोजन किया जाता है। इसी के दृष्टिगत कलेक्टर ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नर्मदा घाट पहुंचीं, जहां उन्होंने मां नर्मदा की विधिवत आरती कर फूलमाला अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को कलेक्टर द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया।
कलेक्टर ने एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा को घाट की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000