
गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस घोषित-(गणतंत्र दिवस) के अवसर पर जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, देशी स्टोर्स एवं मध्य भण्डारण पूर्णतः बंद रहेंगे
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 22 जनवरी, 2026-
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, देशी स्टोर्स एवं मध्य भण्डारण पूर्णतः बंद रहेंगे। इस दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 47 भोपाल दिनांक 14 फरवरी 2025 एवं क्रमांक 48 के प्रावधान के तहत यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दिन किसी भी प्रकार की मदिरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा सभी संबंधित दुकानों का संचालन बंद रखना अनिवार्य होगा।

