
दीपदान से प्रारंभ हुआ मां नर्मदा का जन्मोत्सव – आज नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 24 जनवरी 2026- पतित पावनी माता नर्मदा के उद्गम स्थल के बाद पहले बड़े पड़ाव में डिंडोरी नगर स्थित है माता नर्मदा का जन्मोत्सव डिंडोरी नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। विगत वर्षों की धर्ममई परंपरा को डिंडोरी नगर के भक्त गणों ने और भी भव्य बनाने का बीड़ा उठाया है। मां नर्मदा जन्मोत्सव को तीन दिवसीय भव्य समारोह का स्वरूप प्रदान किया गया है नगर वासियों की इस भक्तिमय परंपरा को जिला प्रशासन ने और भी खूबसूरत स्वरूप प्रदान करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
पहला दिन – 1001 दीपों का दान

मां नर्मदा जन्म महोत्सव के पहले दिन 1000 दीपों का दान रेवा के पवित्र तट पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से किया जाना तय हुआ था। दीपदान की संध्या पर जिले की कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने वैदिक मंत्रों के साथ नर्मदा समिति के सदस्यों के बीच मौजूद रहकर प्रथम दीप प्रज्वलन का कार्य बड़े ही भक्तिमय में माहौल में किया और उसके बाद हजारों की संख्या में दीपों को प्रज्ज्वलित कर भक्त जनों ने मां नर्मदा को अर्पित किया और मां नर्मदा की आरती के साथ भक्त जनों ने संध्या वंदन पूर्ण कर आशीर्वाद
लिया।
दूसरे दिन – भव्य शोभा यात्रा आयोजित

मां नर्मदा जन्म महोत्सव के तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन दोपहर के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों की गूंज और हजारों महिला पुरुष बूढ़े बच्चे के उत्साह ने पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया। बताते चलें कि नर्मदा जन्मोत्सव के लिए नर्मदा के विभिन्न तटों पर मूर्तियों की स्थापना समितियां के द्वारा की जाती है जिनकी झांकी नगर के मध्य से धूमधाम के साथ निकाली गई। भव्य शोभायात्रा में प्रतिमाओं के साथ बैंड बाजों की धुन पर जन सैलाब नाचते गाते झूमते चल रहे थे।
स्वास्थ्य और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शोभा यात्रा के दौरान जिला पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया था साथ ही किसी आकस्मिक दुर्घटना के मद्दे नजर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की दृष्टि से आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के साथ एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
तीसरे दिन – जन्मोत्सव, महाआरती, भंडारा प्रसादी
मां नर्मदा जन्मोत्सव का प्रमुख कार्यक्रम 25 जनवरी को डेमघाट में नर्मदा सेवा समितियों के नेतृत्व तथा जिला प्रशासन की मौजूदगी में आयोजित होगा। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में पूजन हवन महा आरती भंडारा प्रसादी नर्मदा सेवा समितियां के द्वारा संपन्न कराई जाएगी।
सुरक्षा के लिए किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
नर्मदा जन्मोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने संपूर्ण तैयारी जिला कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया के नेतृत्व और निर्देशन में की है सभी घाटों में साफ सफाई सजा सजा को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिला पुलिस ने आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों के आवागमन के लिए एडवाइजरी जारी की है।25 जनवरी को नगर के अंदर दो पहिया चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत वर्जित किया गया है सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाना सुनिश्चित किए गए हैं साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक मनाने तथा जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रशासन को सहयोग करते हुए कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने में सहयोग की करने कहा गया है।




