जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

Listen to this article

 

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 31 जनवरी 2026 – को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार डिंडौरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत अपूर्ण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फरवरी माह तक पूर्ण किए जाने हेतु लक्षित 80 नल-जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जनवरी 2026 में निर्धारित 80 ग्रामों के लक्ष्य के विरुद्ध केवल 34 योजनाएँ (43 प्रतिशत) पूर्ण किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शेष 126 अपूर्ण नल-जल योजनाओं को फरवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में जल स्त्रोत के अभाव के कारण कार्य लंबित हैं, वहाँ शीघ्र नलकूप खनन कराया जाए। साथ ही विद्युत आपूर्ति के अभाव वाले ग्रामों में शीघ्र विद्युतीकरण कराकर योजनाएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके।

मेसर्स आर.के. गुप्ता का अनुबंध निरस्त किए जाने के बाद संबंधित ग्रामों में शीघ्र पुनः अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अफजल अमानुल्लाह सहित समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000