
चोरी की वारदात: आयुष कार्यालय सहित पांच जगहों पर चोरों का धावा, नगदी,जेवर और उपकरण पार
पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 18 अगस्त 2022, जिला मुख्यालय में चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है।अज्ञात बदमाशों ने अलग अलग पांच जगहों के ताले तोड़ वारदात को अंजाम दिया है। सरकारी कार्यालय, परचून गोदाम, वर्कशॉप सहित दो सूने घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर एक बार फिर से कोतवाली पुलिस को चुनौती दी है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थलों को मुआवना किया है।हालांकि अभी तक केवल दो पीड़ितो ने ही प्राथमिकी दर्ज करवाई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक फुलकर सिंह पिता विष्णु सिंह मरदन 35 साल निवासी वार्ड 11 पुरानी डिण्डोरी ने FIR में बताया कि वह होटल ढाबा चलाने का काम करता है। उसका भांजा अश्वनी कुमार चन्देल निवासी धानाघाट बचपन से हमारे घर में रह रहा है। अभी भी परिवार के साथ हमारे घर से कुछ दूरी पर हमारे दूसरे मकान के एक कमरे मे रहता है जो 15 अगस्त को दवाई लेने नागपुर अपने कमरे मे ताला लगाकर गया था। उसकी पत्नी भी घानाघाट चली गई थी। 16 अगस्त को सुबह फुलकर ने देखा कि अश्विनी के कमरे का ताला और दरवाजा टूटा हुआ है। शंका होने पर अंदर घुसकर देखा तो समान बिखरा पडा था। अश्वनी को फोन लगाकर पूछा तो बताया की पेटी में 21 हजार रुपये नगदी, चाँदी के पुरानी इस्तेमाली करधन, सोने की टॉप्स एक जोड़ी, नाक की लोग एक नग सोने की रखी थी। मौके से पेटी सहित पूरा असलहा गायाब था।पीड़ित के मुताबिक कुल 45000 रूपये की चोरी हुई है।
वहीं अज्ञात बदमाशों ने जिला आयुष कार्यालय को भी निशाना बनाया है। यहाँ कार्यरत नरेश सिंह सैयाम पिता . लोचन सिंह ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके ऑफिस के गेट का ताला व अंदर के सभी ताले तोड़ कर CPU, मॉनीटर, प्रिंटर, इडेक्शन पार कर दिया है। वहीँ बदमाशों ने एक परचून दुकान से नगदी, तेल के जार, वर्कशॉप से कुछ औजार और एक स्टूडेंट के किराये के सूने कमरे का ताला तोड़ LPG सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि गत वर्ष भी शहर में चोरी की कई वारदात होने के बाद कोतवाली पुलिस ने कुछ पढ़ने वाले लड़कों को पकड़ा था जिसके बाद लंबे समय से चोरी की घटनाएं कम हुई थी किन्तु फिर से अचानक चोर कोतवाली पुलिस को चुनौती देते जान पड़ रहे है, जिस पर समय रहते अंकुश लगाना बेहद जरूरी है।