
ग्वालियर,पत्रकार से पुलिस ने की मारपीट, तीन सस्पेंड
मारपीट और गाली देने वाले पुलिस कर्मी सस्पेंड
पत्रकार के हाथ में फेक्चर
|
जनपथ टुडे, डिंडोरी, डेस्क समाचार, 01 Apr 2020,
ग्वालियर कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है। जिसमें 1 व 2 अप्रैल तक के लिए पूर्णत बंद किया गया है। जिससे लोगों की चैन टूटे और कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना को रोकने के लिए पूरा प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर रहा है साथ ही मीडिया भी कोरोना से बचने व जागरूकता फैलाने में अपना बड़ा योगदान दे रही है। मीडिया को अपना काम करने में परेशानी न हो इसके लिए पीएम मोदी ने भी मीडिया को इमरजेंसी जरूरत में शामिल किया है। लेकिन ग्वालियर पुलिस को ये बात समझ नहीं आ रही। यहां रिर्पोटिंग कर रहे एक पत्रकार को पुलिस कर्मियों द्वारा गाली दी गई व मारपीट भी की गई।
घटना चेतकपुरी गेट की है। यहां पर शहर में लगे लॉकडाउन की रिर्पोटिंग कर रहे युवा रिर्पोटर को रिर्पोटिंग करने से पुलिस वालों ने मना किया जिसका विरोध करने पर रिर्पोटर को पुलिस कर्मियों द्वारा गालियां दी गई और कहा की तुम मीडिया वाले ज्यादा परेशान कर रह हो। आरक्षकों ने अपने से बड़े अधिकारी को बुलाकर रिर्पोटर चेतन सेठ से साथ मारपीट की जिसमें उनके बाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया।
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नवनीत भसीन ने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिनमें एएसआई के.के शाक्य, आरक्षक गौरव शर्मा और आरक्षक बालेंद्र शर्मा के नाम शामिल है।
मीडिया पर्सन ने सडक़ पर कैमरे रख किया प्रदर्शन
शहर के मीडिया पर्सन ने फूलबाग चौराहे पर अपने कैमरा बैग सडक़ पर रख लग पुलिस कर्मियों के गलत व्यवहार का विरोध किया है।